Advertisement
X

कविता: रेलवे लाइन पर बिखरे रोटी के कुछ टुकड़े

लेखक लिखते हैं, "रेलवे लाइन पर बिखरे रोटी के कुछ टुकड़ों में मुझे एक देश का जला हुआ चेहरा नजर आ रहा है।"

आंखों को दिखाई न देने वाला एक कीड़ा
पृथ्वी को चबा डाल रहा है।

भय की सुरंग के भीतर
अब त्रस्त है जीवन

रेलवे स्टेशन पर हर दिन
खंबे की तरह खड़ा वह भिकारी
जिसकी टोकरी में सिक्के फेंक कर 
मैं फुर्ती से निकल जाता था
अब उसी के बारे में बहुत ज्यादा सोच रहा हूं मैं

उस दिन कोरपुट से लौटते समय
झाड़ू लगाकर हाथ फैलाए
उस खाली बदन बच्चे 
का रूआंसा चेहरा मुझे 
अब चिंता में डाल रहा है। 

Advertisement

पहिया घूमने से हमारी हांडी में 
चावल उबलता है
कहा था एक ऑटो वाले ने
कहते समय अंधेरे में
दप दप जल रही थी आंखें उसकी।

Advertisement

धरती के सीने पर कान लगाने से
कई मौतों की पदचाप सुनाई पड़ रही ही। 
अपने विशिप्त अस्तित्व को समेटकर 
पीठ पर लादकर पैदल लौट रहे हैं
चमड़ी उधड़ गये अनगिनत पांव।

Advertisement

बेदखल जीवन
कपास की तरह हवा में उड़ रहा है 

बहुत दिन हो गया है
शर्म से मैने देखना छोड़ दिया है।

रेलवे लाइन पर बिखरे रोटी के
कुछ टुकड़ों में मुझे 
एक देश का जला हुआ चेहरा नजर आ रहा है।

Advertisement
Show comments
US